आकाशवाणी और दूरदर्शन Quiz :-
(संघ लोक सेवा आयोग ,राज्य लोक सेवा आयोग ,कर्मचारी चयन आयोग ,रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओ में "दूरदर्शन और आकाशवाणी " के प्रश्न जो विगत परीक्षाओ में आये है )
पढ़िए और अपने मित्रो को शेयर कीजिये .....
Q1.भारत में रेडियो प्रसारण का प्रारंभ किस वर्ष हुआ ...?a) 1923 ई.
b) 1930 ई.
c) 1936 ई .
d) 1957 ई .
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.2. किस वर्ष भारतीय प्रसारण सेवा का नाम परिवर्तन कर "आल इंडिया रेडियो " (A.I.R) कर दिया गया ..?
a) 1930 ई.
b) 1936 ई .
.
c) 1957 ई .
d)1954 ई .
e) इनमे से कोई नही
प्र .3. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत में " आल इंडिया रेडियो " के कितने केंद्र थे ...?
a) 2
b) 6
c) 10
d) 16
e) इनमे से कोई नही
प्र.4 "आल इंडिया रेडियो " का नाम परिवर्तित कर "आकाशवाणी " किस वर्ष किया गया ....?
a) 1936 ई.
b) 1947 ई.
c) 1950 ई.
d) 1957 ई.
e) इनमे से कोई नही
प्र.5 1957 में आल इंडिया रेडियो का नाम आकाशवाणी रखा गया ! इससे पूर्व सर्वप्रथम किस रेडियो स्टेशन का नाम आकाशवाणी रखा गया था ...?
a)मैसूर
b) जयपुर
c) श्रीनगर
d) पटना
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.6 : किसके प्रतीक चिह्न में "बहुजन हिताय ,बहुजन सुखाय " अंकित है ....?
a) आकशवाणी
b) दूरदर्शन
c) भारतीय जीवन बीमा निगम
d) साधारण जीवन बीमा निगम
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.7 : आकाशवाणी से संस्कृत समाचार का प्रसारण किस वर्ष शुरू हुआ ....?
a) सितम्बर 1974
b) दिसम्बर 1974
c)सितम्बर 1975
d) दिसम्बर 1975
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.8 : किस वर्ष दूरदर्शन (telivision) को आकाशवाणी से पृथक क्र दूरदर्शन नामक स्वतंत्र संगठन की स्थपाना की गयी .......?
a) 1965
b) 1972
c) 1976
d) 1982
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.9 : भारत में प्रयोगात्मक दूरदर्शन की शुरुआत कब हुयी .....?
a) 15,सितम्बर 1956
b)15,सितम्बर 1957
c) 15,सितम्बर 1959
d) 15,अगस्त 1965
e) इनमे से कोई नही
प्र.10 : दूरदर्शन की वाणिज्यिक सेवा कब प्रारम्भ हुई ....?
a) जनवरी ,1972
b) जनवरी ,1976
c) जनवरी ,1990
d) जनवरी ,1994
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.11 : दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कोन थी .......?
a) सलमा सुल्तान
b) अविनाश कौर सरीन
c) सौभना जगदीश
d) प्रतिमा पुरी
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.12 :दूरदर्शन का विशेष शिक्षा चैनल है .....?
a) ज्ञान -विज्ञानं
b) ज्ञान -दर्शन
c) ज्ञान -सागर
d) ज्ञान -सरोवर
e) इनमे से कोई नहीं
प्र. 13: भारत में निजी क्षेत्र में पहला रेडियो स्टेशन कहाँ स्थापित किया गया .......?
a) नई दिल्ली
b) भोपाल
c) इन्दोर
d) बेंगलुरु
e) इनमे से कोई नहीं
प्र. 14: भारत का सबसे ऊचाँ टी .वी.टावर कहा स्थापित है.......?
a) चेन्नई
b) कोलकाता
c) मुंबई
e) फजिल्का
f) इनमे से कोई नही
प्र.15 : दूरदर्शन से हिंदी समाचार के प्रशारण की शुरुवात कब हुयी .....?
a) 15 ,सितम्बर 1959
b) 15 अगस्त 1965
c) 3 दिसम्बर 1971
d) 15 अगस्त 1975
प्र.16 :दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित पहला धारावाहिक था .....?
a) हम-लोग
b) बुनियाद
c) रामायण
d) शांति
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.17 : दूरदर्शन से रंगीन कार्यकर्मो की शुरुआत कब हुयी .......?
a) 1971 ई.
b) 1975 ई.
c)1982 ई.
d) 1984 ई.
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.18 :देश के लगभग कितने प्रतिशत भूभाग में दूरदर्शन की प्रशारण सुविधाओ का विस्तार है ......?
a) 73%
b) 79%
c)82 %
d) 94 %
e) इनमे से कोई नहीं
प्र.19 : दूरदर्शन का दैनिक रास्ट्रीय कार्यक्रम कब प्रारम्भ हुआ ......?
a) 1970 ई.
b) 1972 ई.
c) 1980ई.
d) 1984 ई.
e) इनमे से कोई नही
आपको यह Quiz कैसा लगा ...? अपने विचार बताये ...!
कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिल सके ..
धन्यवाद .!
0 Comments:
Post a Comment