ध्वनी प्रश्नोतरी पार्ट-2:-
(SSC, RRB ,IAS,UPSC परीक्षाओ में आये हुए प्रश्नों का संगृह )
Q1.ध्वनी या ध्वनी प्रदुषण मापा जाता है -
a) फाउन में
b) डेसी में
c) डेसिबल में
d) डेसीमल में
e) इनमे से कोई नहीं
Q2.100 डेसिबल का शौर स्तर निम्न में से किसके सांगत होगा ?
a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनी
b) साधारण वार्तालाप
c) गली के शोर-गुल की आवाज
d) किसी मशीन की दुकान से आने वाला शोरगुल
Q3.ध्वनी तीव्रता की डेसिबल में वह अधिकतम सीमा जिसके उपर व्यक्ति सुन नहीं सकता -
a) 50Db
b) 70Db
c) 85Db
d) 95Db
Q4.निम्नलिखित में से कोनसा एक वायु में ध्वनी तरंगो द्वारा उत्पादित नहीं होता ?
a) अपवर्तन
b) परावर्तन
c) विवर्तन
d) ध्रुवण
Q5.यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनी का भेद निम्नलिखित के अंतर के कारण किया जा सकता है -
a) तारत्व ,प्रबलता और गुणता
b) केवल तारत्व और गुणता
c) केवल ध्वनी प्रबलता
d) केवल ध्वनी गुणता
Q6.नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है |यह धटना उदाहरण है -
a) रमन प्रभाव का
b) जुल-थोमसन प्रभाव का
c) क्रोम्पटन प्रभाव का
d) डॉप्लर प्रभाव का
Q7.चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दुसरे की बात नहीं सुन सकते क्योकि-
a) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बंद कर देते है
b) चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
c) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के अन्तरिक्ष सूट पहने रहते है
d) चन्द्रमा पर ध्वनी बहुत ही मंद गति से चलती है
e) इनमे से कोई नहीं
Q8.डेसिबल इकाई का प्रयोग किया जाता है -
a) प्रकाश की गति के लिए
b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
c) ध्वनी की तीव्रता के लिए
d) रेडिओ तरंग की आवर्ती के लिए
e) इनमे से कोई नहीं
Q9.स्पष्ट प्रतिध्वनी सुनने के लिए प्रवर्तक तल व ध्वनी स्रोत के बीच न्यूनतमदूरी होनी चहिये -
a) 10 मीटर
b) 17मी.
c) 24मी.
d) 30मी.
Q10.ध्वनी तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनी उत्पन्न करते है -
a) अपवर्तन
b) विवर्तन
c) परावर्तन
e) इनमे से कोई नहीं
Q11.प्रतिध्वनी तरंगो के .................के कारण उत्पन्न होती है |
a) अपवर्तन
b) अवशोषण
c) परावर्तन
d) विवर्तन
Q12.सोनार अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है -
a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
b) डोक्टरो द्वारा
c) इंजिनियरों द्वारा
d) नौसंचालाको द्वारा
Q13.रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है
a) परावर्तन
b) अनुनाद
c) व्यतिकरण
d) अपवर्तन
e) इनमे से कोई नहीं
Q14.डॉप्लर प्रभाव सम्न्धित है -
a) ध्वनी
b) जनसँख्या
c) मनोविज्ञान
e) मुद्रा प्रचलन
Q15.पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृति या तीक्ष्णता बढती जाती है| ऐसा किस घटना के कारण होता है -
a) बिग बेंग सिद्धांत
b) डॉप्लर प्रभाव
c) चार्ल्स नियम
d) आर्कीमिडिज का नियम
e) इनमे से कोई नही
Q16.निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनी चाल सबसे अधिक होती है -
a) 0 डिग्री सेंटीग्रेट पर वायु में
b) 100 डिग्री सेंटीग्रेट पर वायु में
c) जल में
d) लकड़ी में
Q17.निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है -
a) रेडियो तरंग
b) सूक्ष्म तरंग
c) अवरक्त तरंग
d) इनमे से कोई नहीं
Q18.लगभग 20 डिग्री सेंटीग्रेट के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनी की गति अधिकतम होगी ?
a) हवा
b) ग्रेनाईट
c) पानी
d) लोहा
Q19.एक जैव पद्धति जिसमे पराश्रव्य ध्वनी का उपयोग किया जाता है -
a) सोनोग्राफी
b) ई .सी.जी.
c) ई.ई.जी.
d) एक्स-रे
e) इनमे से कोई नहीं
Q20.कोनसी तरंगे शून्य में संचरण नही कर सकती ?
a) प्रकाश
b) ऊष्मा
c) ध्वनी
d) एलेक्ट्रोमेग्नेटिक
e) इनमे से कोई नहीं
Q21 .ध्वनी नहीं गुजर सकती -
a) जल से
b) स्टील से
c) वायु से
d) निर्वात से
e) इनमे से कोई नहीं
Q22 .वह उपकरण जो ध्वनी तरंगो की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है|क्या कहलाता है ?
a) राडार
b) सोनार
c) पुकर
e) इनमे से कोई नहीं
Q23 .पराध्व्नी विमान .........नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते है -
a) संक्रमण तरंग
b) पराश्रव्य तरंग
c) अनुप्रस्थ तरंग
d) ध्वनी बूम
e) इनमे से कोई नहीं
Q24 .इको-साऊन्डिंग प्रयोग होता है -
a) ध्वनी में कम्पन्न उत्पन्न करने के लिए
b) ध्वनी की आवृति बढाने के लिए
c) समुद्र की गहराइ मापने के लिए
e) इनमे से कोई नहीं
Q25.एकॉस्टिक (acoustic)विज्ञानं है
a) प्रकाश से सम्न्धित
b) ध्वनी से सम्न्धित
c) जलवायु से सम्न्धित
e) इनमे से कोई नहीं
Q26. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनी स्तर है ?
a) 90d b
b) 60db
c) 120db
d) 100db
e) इनमे से कोई नहीं
Q27.निमग्न वस्तुओ का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण को कहते है -
a) राडार
b) सोनार
c) क्वासर
d) स्प्नदक
e) इनमे से कोई नहीं
0 Comments:
Post a Comment