राज्यपाल पर आधारित प्रश्न :-
राज्यपाल पर आधारित प्रश्न जो एस.एस.सी ,आर.आर.बी., ईत्यादी विगत परीक्षाओ में पूछे गये है.उन महत्वपूर्ण प्रश्नों के संगृह से यह Quiz तेयार किया गया है !
तो यह quiz पढकर सरकारी नौकरी के लिए तेयारी कीजिये .....
पढना यहाँ से शुरू करें ...........
Q1.राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?
a) मुख्यमंत्री
b) राज्यपाल में
c) मंत्रिपरिषद में
d) राष्ट्रपति
e) इनमे से कोई नहीं
Q2.राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कोन है ?
a) मुख्यमंत्री
b) राज्यपाल
c) मुख्यमंत्री का सचिव
d) मुख्य सचिव
Q3. भारतीय राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
a) संघीय मंत्रिमंडल
b) उपराष्ट्रपति
c) राष्ट्रपति
d) प्रधानमंत्री
Q4.राज्यपाल अपना त्याग पत्र किसे देता है ?
a) राज्य के मुख्यमंत्री को
b) प्रधानमंत्री को
c) संसद को
d) राष्ट्रपति को
Q5. निम्न में से किसको हटाने का प्रावधान सविधान में नहीं है ?
a)उपराष्ट्रपति
b) राष्ट्रपति
c) गवर्नर
d) एटार्नी गेनरल
Q6. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग के बिना हटाया जा सकता है ?
a) भारत के राष्ट्रपति को
b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
c) किसी राज्य के राज्यपाल को
d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
Q7.भारतीय सविधान के अनुसार राज्य का अधिशासी प्रधान कौन होता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री
c) राष्ट्रपति
d) प्रधान मंत्री
Q8. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते है ?
a) मुख्यमंत्री
b) मुख्यन्यायाधीश
c) प्रधानमन्त्री
d) उपराष्ट्रपति
Q9. राज्य सरकार का संवेधानिक प्रमुख होता है ?
a) मुख्यमंत्री
b) मुख्य सचिव
c) महाधिवक्ता
d) राज्यपाल
Q10. सामान्य रूप से राज्यपाल का कार्यकाल होता है ?
a) 3 वर्ष
b) 4 वर्ष
c) 5 वर्ष
d) 6 वर्ष
Q11. राज्यपाल राज्य में किसका प्रतीनिधि होता है ?
a) राष्ट्रपति का
b) गृहमंत्री का
c) प्रधानमंत्री का
d) मुख्यमंत्री का
Q12. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है ?
a) राज्य का मुख्यमंत्री
b) भारत का राष्टपति
c) प्रधानमंत्री
d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Q13. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
a) राष्ट्रपति
b) प्रधानमंत्री
c) उपराष्ट्रपति
d) राज्यपाल
Q14. राज्यपाल का वेतन और भत्ता किस कोष से आता है ?
a) भारत की संचित निधि से
b) राज्य की संचित निधि से
c) राज्य और केंद्र की संचित निधि से 50:50 के अनुपात में
d ) राज्य की आकस्मिक निधि से
Q15.राज्यों के गवर्नर सविंधान के अंतर्गत इसके प्रति अपने आचरण के लिए उत्तरदायी होते है -
a) राज्य के मुख्यमंत्री
b) संघ के प्रधान मंत्री
c) राज्य विधान सभा
d) राष्ट्रपति
Q16.निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बना रहता है ?
a) निर्वाचन आयुक्त
b) राज्यपाल
c) उच्चतम न्यायलय का न्यायाधीश
d) लोक सभा अध्ययक्ष
Q17. राज्यपाल के पद पर नियुक्ति की न्यूनतम उम्र सीमा है -
a) 25 वर्ष
b) 30 वर्ष
c) 35 वर्ष
d) 45 वर्ष
Q18. "राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़ियाँ के समतुल्य है " यह किसका कथन है ?
a) श्री प्रकाश
b) सरोजिनी नायडू
c) धर्म वीर
d) जी.डी. तपासे
Q19. भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली प्रथम महिला थी -
a) राज कुमारी अमृत कौर
b)पद्मजा नायडू
c) सरोजिनी नायडू
d) सरला गरेवाल
Q20. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ?
a) राष्ट्रपति
b) विधान परिषद् के मंत्रियो द्वारा
c) विधान मंडल
d) उपरोक्त सभी
Q21. जम्मू कश्मीर 'सरद -ए -रियाशत 'पदनाम कब बदलकर राज्यपाल कर दिया ?
a) 1948 ई. में
b) 1950 ई.में
c) 1952 ई.में
d) 1965 ई.में
Q22.किसी राज्य के राज्यपाल को निम्न लिखित में से किसकी शक्ति प्राप्त नहीं है ?
a) विधान सभा का सत्रावसान करने का
b) विधान सभा भंग करने का
c) विधान सभा स्थगित करने का
d) विधान सभा बुलाने का
Q23.राज्य विधान मंडल के अनुमोदक के बिना राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागु रहेगा ?
a) 6 माह
b) 6 सप्ताह
c) 1 वर्ष
d) 1 माह
Q24.निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते है ?
a) राज्यपाल
b) निर्वाचक आयुक्त
c) उच्चतम न्यायलय का न्यायधीश
d) लोक सभा अध्यक्ष
Q25.राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन रहता है ?
a) भारत के उच्चतम न्यायलय का मुख्य न्यायमूर्ति
b) मुख्यमंत्री
c) लोकसभा का अध्यक्ष
d) राष्ट्रपति
0 Comments:
Post a Comment