सितम्बर 2015 से सम्न्धित समसामयिकी के प्रश्नों का संगृह निम्न प्रकार है ,जो प्रश्न एसएससी ,आरआरबी .आदि परीक्षाओ के लिए अत्यंत ,महत्वपूर्ण है
Q1.सर्वोच्च न्यायालय ने 31 अगस्त 2015 को "संथारा प्रथा " से रोक हटाने का आदेश दिया ,इस पर निम्न में से किस हाइकोर्ट ने पूर्व में रोक लगाईं थी ?
a) राजस्थान हाईकोर्ट
b) पटना हाईकोर्ट
c) केरल हाईकोर्ट
d) दिल्ली हाईकोर्ट
e) इनमे से कोई नहीं
Q2.किस लेखिका को वर्ष 2014 के प्रतिष्ठित नेशनल ह्युमेनिटीज मैडल के लिए चुना गया ?
a) अरुंधती रॉय
b) झुम्पा लाहिड़ी
c) मेघा पाटकर
d) कमला शर्मा
Q3.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी द्वारा तैयार किये गए किस महाकाव्य के डिजिटल संस्करण को 31 अगस्त 2015 को जारी किया गया ?
a) महाभारत
b) कुमार संभव
c) रघुवंश
d) रामचरित मानस
Q4. अगस्त 2015 में गृह सचिव एल.सी.गोयल के स्थान पर किसे नियुक्त किया गया ?
a) अनूपा मल्होत्रा
b) मीरा महर्षि
c) राजीव महर्षि
d) अरविन्द मायाराम
Q5. मणिपुर विधानसभा ने 31 अगस्त 2015 को सर्वसम्मति से मणिपुर जन-संरक्षण विधेयक 2015 को पारित किया ,यह विधेयक सदन में किसके द्वारा लाया गया था ?
a)थोउदम देबेन्द्र
b) ओकाराम इबोबी सिंह
c) नबाम टुकी
d) हेमोचंद्र
Q6.किस धावक ने बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में वर्ष 2015 के विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में 30 अगस्त 2015 को महिलाओ की मैराथन का ख़िताब जीता ?
a) हेलाप किप्रोप
b) मारे डिबाबा
c) इयुनिस किरवा
d) इनमे से कोई नहीं
Q7.इनमे से किस खिलाडी को वर्ष 2015 का द्रोणाचार्य पुरुस्कार प्रदान किया गया ?
a) अरुणिमा सिन्हा
b) रोमिया जेम्स
c) शिव प्रकाश मिश्रा
d) हरबंस सिंह
Q8.निम्न में से किसे 1 अगस्त 2015 को दिल्ली के कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार सोंपा गया ?
a) मनीष सिसोदिया
b) अरविन्द केजरीवाल
c) गौतम मिश्रा
d) कपिल मिश्रा
Q9.देश के दुसरे 'one stop center for women {सखी } का हरियाणा में 31 अगस्त 2015 को शुभारम्भ हुआ | one stop center for women {सखी } की फंडिंग निम्न में से किस केन्द्रीय फण्ड से की जा रही है ?
b) निर्भया फंड
c)बचपन बचाओ आन्दोलन
d) केन्द्रीय गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10.किसने 1 सितम्बर 2015 को पश्चिमी वायु कमान का एयर ऑफिसर कमांडिंग एन चीफ का कार्यभार संभाला है ?
a) एयर मार्शल एस.बी.देव
b) एयर मार्शल एस.एस.देव
c) एयर मार्शल भरत कुमार
d) एयर मार्शल रजत कुमार
Q11.यूनेस्को ने किस मंदिर को "अवार्ड ऑफ़ एक्सलेंस "से 1 सितम्बर 2015 को सम्मानित किया है ?
a) पद्मनाथ मंदिर
b) तिरुपति बालाजी मंदिर
c) सबरीमाला मंदिर
d) श्री वडक्कुम्नाथान मंदिर
0 Comments:
Post a Comment