it's go time.... सीखने का उपयुक्त स्थान ...

Readers online

Change language

Thursday, October 15

SOUND QUIZ Part -1 :FOR RRB,UPSC,AIIMS,SSC EXAMS

 सामान्य विज्ञानं (ध्वनी विशेष अंक ):-

ध्वनी पर आधारित प्रश्नों के संगृह से यह quiz तेयार किया गया है जिसमे ध्वनी से सम्न्धित वे प्रश्न दिए गए है जो RRB,SSC,UPSC,RRB TC,IAS,IES,इत्यादि परीक्षाओ में पूछे गए है !

 इन प्रश्नों को पढ़कर आप उत्तर याद क्र स्वयं जांच कर  सकते है !


पढना शुरू कीजिये ................

 

Q1.ध्वनी तरंगो की प्रकृति होती है -


a) अनुप्रस्थ

b) अनुदेर्ध्य

c) अप्रगामी

d) विधुत चुम्बकीय

e) इनमे से कोई नहीं



Q2.निम्न में से कौन सा कथन ध्वनी तरंगो के लिए सत्य है -

a) इनको धुर्वित किया जा सकता है

b) ये निर्वात में चल सकती है

c) 0० C पर इनकी चाल 332मी./सेकेंड होती है

d) उपयुक्त सभी कथन सत्य है






Q3.पराश्रव्य तरंगे वे ध्वनी तरंगे है जिनकी आवर्ती -

a) 20Hzऔर 1000Hz के बीच है

b) 1000Hz और 20,000Hz के बीच है

c) 20 किलो Hz से अधिक है

d) 20 Hz से कम

e) इनमे से कोई नहीं





Q4.शिकार ,परभक्षियो या बाधाओ का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डोल्फिन किस परिघटना का उपयोग करते है -

a) ध्वनी का अपवर्तन

b) विषपंदो का बनना

c) ध्वनी का प्रकीर्णन

d) प्रतिध्वनी का निर्धारण






Q5.कीड़ो तथा हानि पहचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है -

a)अल्ट्रासोनिक तरंग

b) रेडियो तरंग

c) इन्फ्रारेड तरंग

d) सबसोनिक तरंग

e) इनमे से कोई नहीं





Q6.ध्वनी का तात्व (pitch)किस पर निर्भर करता है -

a) आवृति

b) तीव्रता

c) वेग

d) आयाम

e) इनमे से कोई नहीं





Q7. विमानों के आंतरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता है -

a) पराश्रव्य तरंग

b) औक्जेलिक अम्ल

c) अश्रव्य तरंग

d) कार्बन डाई ऑक्साइड

e) इनमे से कोई नहीं





Q8. मनुष्य को ध्वनी कम्पन्न की अनुभूति किस आवृति सीमा में होती है -

a) 0-5 Hz

b) 6-10Hz

c) 11-15Hz

d) 20-20,000Hz

e) इनमे से कोई नहीं





Q9.चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है -

a) वायुमंडल की अनुपस्तिथि के कारण

b) चंद्रमा का गुरुत्व आकर्षण कम होने के कारण

c) ध्वनी तरंगो की तीव्रता कम होने के कारण

d) उपयुक्त में से कोई नही





Q10. चमगादड़ अँधेरे में उड़ सकती है क्योकि -

a) अँधेरे में उसे साफ़ दिखाई देता है

b) उसकी आँख का प्यूपिल बहुत बड़ा होता है

c) वे अति तीव्र ध्वनी तरंगे पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है

d) कोई भी चिड़िया एसा कर सकती है

e) इनमे से कोई नहीं





Q11.वायु में ध्वनी की चाल 332 मी./सेकेंड होती है यदि दाब बडाकर दुगुना कर दिया जाये तो ध्वनी की चाल होगी -

a) 664मी./सेकेंड

b) 332मी./सेकेंड

c) 166मी./सेकेंड

d) 100मी./सेकेंड

e) इनमे से कोई नहीं





Q12.निम्न द्रव्यों में से ध्वनी सबसे तेज यात्रा करती है -

a) स्टील में

b) वायु में

c) निर्वात में

d) जल में





Q13.बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनाई देती है इसका कारण है -

a) बादल ध्वनी तरंगो को रोक देते है

b) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है

c) प्रकाश निर्वात में चल सकता है ,परन्तु ध्वनी नहीं

d) प्रकाश की चल ध्वनी की चल में बहुत अधिक है

e) इनमे से कोई नहीं





Q14.वायु में ध्वनी का वेग है लगभग -

a) 330मी./सेकेंड

b) 220मी./सेकेंड

c) 110मी./सेकेंड

e) 232मी./सेकेंड






Q15. ध्वनी तरंगे सर्वाधिक तीव्र गति से चलती है -

a) ठोसो में

b) तरल में

c) गैस

d) वात में

e) इनमे से कोई नही





Q16.ध्वनि का वेग भिन्न भिन्न माध्यमों में -

a) समान होता है

b) भिन्न -भिन्न होता है,और ठोस में सबसे अधिक होता है

c) भिन्न-भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है

d) भिन्न -भिन्न होता है और गेस में सबसे अधिक होता है

e) इनमे से कोई नहीं





Q17.लगभग 20०c के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनी की गति अधिकतम रहेगी -

a) हवा

b) ग्रेनाईट

c) पानी

d) लोहा

e) इनमे से कोई नहीं





Q18.निम्न में से कोनसा एक कथन सही नहीं है -

a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनी का वेग बढ़ता है

b) वायु में ध्वनी का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है

c) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनी का वेग कम हो जाता है

d) आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनी वेग प्रभावित नहीं करता






Q19.वायु में ध्वनी का वेग -

a) तापमान के बढ़ने से घटता हैः

b) तापमान के घटने से बढ़ता है

c) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है

d) तापमान के घटने से घटता है

e) इनमे से कोई नहीं





Q20.पराध्वनिक विमान उड़ते है -

a) ध्वनी की चाल से

b) ध्वनी की चाल से कम चाल से

c) ध्वनी की चाल से अधिक चाल से

d) प्रकाश की चाल से

e) इनमे से कोई नहीं



आपको यह quiz कैसा लगा ,?अपने विचार अवश्य बताइए ....और अपने मित्रो के साथ शेयर कीजिये ...

इस पेज को और आकर्षक बनाने के अपने सुझाव भेजिए support@baba4g.in पर 

धन्यवाद ...!
Share this post : Facebook Twitter Google+

0 Comments: